नई दिल्ली:– रणवीर सिंह की स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों हर मोर्चे पर रिकॉर्ड बनाती नजर आ रही है। फिल्म ने बेहद कम समय में 500 करोड़ क्लब में जगह बना ली है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में यह 800 करोड़ क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही है। इसी बीच ‘धुरंधर’ ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी नया इतिहास रच दिया है।
नेटफ्लिक्स पर सबसे महंगी हिंदी डील
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेटफ्लिक्स ने ‘धुरंधर’ के ओटीटी राइट्स करीब 285 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। अगर यह आंकड़ा सही साबित होता है, तो ‘धुरंधर’ नेटफ्लिक्स पर बिकने वाली अब तक की सबसे महंगी हिंदी फिल्म बन जाएगी। यह जानकारी मूवी क्रिटिक रवि चौधरी के सोशल मीडिया पोस्ट के हवाले से सामने आई है।
‘पुष्पा 2’ का टूटा रिकॉर्ड
इस डील के साथ रणवीर सिंह की फिल्म ने अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है। साल 2024 में रिलीज हुई ‘पुष्पा 2’ के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने 275 करोड़ रुपये में खरीदे थे। यानी ‘धुरंधर’ की डील कथित तौर पर 10 करोड़ रुपये ज्यादा की है। हालांकि, इन आंकड़ों को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।
ग्लोबल अपील और जबरदस्त बज
रवि चौधरी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह डील ‘धुरंधर’ की ग्लोबल डिमांड, मजबूत प्रमोशन और दर्शकों में जबरदस्त क्रेज को दर्शाती है। उनके मुताबिक, थिएटर में फिल्म के पूरी तरह चलने से पहले ही नेटफ्लिक्स का इतना बड़ा निवेश इस बात का संकेत है कि प्लेटफॉर्म को फिल्म की सफलता पर पूरा भरोसा है।
OTT पर कब होगी रिलीज?
‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आमतौर पर फिल्में थिएटर रिलीज के 6 से 8 हफ्ते बाद ओटीटी पर आती हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘धुरंधर’ जनवरी 2026 के अंतिम सप्ताह में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 16 से 30 जनवरी 2026 के बीच डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है।
