फल खाते समय ये गलतियां करने से बचें वरना पड़ सकता है पछतानाकई लोग फलों पर नमक डालकर खाते हैं. बाजार में तो कुछ मसाले भी मौजूद हैं जिन्हें लोग फलों पर लगाकर चाव से खाते हैं.
1/6न डालें नमकन डालें नमककई लोग फलों पर नमक छिड़क कर खाते हैं. उनका मानना है कि ऐसा करने से फलों का स्वाद बढ़ जाता है. अगर आप भी फलों पर नमक डालकर खाते हैं तो ऐसा करना छोड़ दीजिए, क्योंकि फलों पर नमक डालकर खाने से उनमें से पानी बाहर आने लगता है और इसी के साथ उनमें मौजूद पोषक तत्व खत्म होने लगते हैं. अगर फलों में पोषक तत्व ही नहीं रहेंगे तो उन्हें खाने का क्या फायदा.
2/6कुछ नियमकुछ नियमजब आप सुबह उठते हैं तो पहले पानी पिएं और फिर फलों को खा लें. फलों को आप दोपहर में भी खा सकते हैं लेकिन खाना खाने से पहले, बाद में नहीं. कई लो फलों को दूध के साथ खाते हैं, ऐसा भी नहीं करना चाहिए और इसी के साथ फल खाने के बाद पानी न पिएं.
3/6सोडियम की मात्रा बढ़ती हैसोडियम की मात्रा बढ़ती हैहेल्थ एक्स्पर्ट्स के अनुसार फलों पर नमक डाल कर खाने से शरीर में सोडियम की मात्रा बढ़ जाती है जो कि सेहत के लिए अच्छा नहीं है, इसलिए ऐसा करना बंद कर दें.
4/6धीरे-धीरे दिखता है प्रभावधीरे-धीरे दिखता है प्रभावदिन भर हम कई चीजें खाते रहते हैं जिनमें अलग से नमक पड़ा हुआ होता है, अब जब फलों पर भी नमक डाल देंगे तो शरीर पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है. ये प्रभाव तुरंत नहीं दिखते पर धीरे धीरे इनका असर दिखाई देने लगते हैं.
5/6गैर सोडियम जुड़ जाता हैगैर सोडियम जुड़ जाता हैफलों में बहुत सारे पोषक तत्व होते हैं, अब अगर ऊपर से नमक डाल दिया जाए तो फलों में सोडियम जुड़ जाता है जिसकी जरूरत फलों को बिलकुल भी नहीं होती. ऐसा करने से आपकी किडनी पर बुरा प्रभाव पड़ता है. कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जो फलों पर कुछ विशेष प्रकार के मसाले लगाकर खाते हैं.
6/6बिगड़ जाता है Phबिगड़ जाता है Phदरअसल फलों पर नमक या मसाले लगाकर खाने से पहले तो उनका Ph बिगड़ता है और दूसरा उनमें मौजूद सोडियम भी खराब हो जाता है. इसकी वजह से पेट फूलने की बीमारी, गैस जैसी समस्याएं हो सकती हैं.