दिल्ली में इंस्टाग्राम पर कमेंट करने को लेकर डबल मर्डर का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने एक लड़की समेत चार नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया है. भलस्वा डेयरी इलाके के मुकंदपुर पार्ट- 2 में इंस्टाग्राम पर कमेंट को लेकर एक लड़की (17) ने अपने नाबालिग भाई और उसके दोस्तों के साथ मिलकर एक युवक और उसके नाबालिग दोस्त पर चाकू से हमला करवा दिया. हमले के बाद निखिल और साहिब को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया.