नई दिल्ली:– उत्तर भारत के आसमान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी जारी है, जिसके प्रभाव से मैदानी राज्यों में शीतलहर और कोहरा छाया हुआ है। घने कोहरे के कारण राजस्थान से लेकर बिहार और पश्चिम बंगाल तक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि नए साल पर कश्मीर में बर्फबारी होगी। वहीं पर्यटकों में पहाड़ों जाने को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के साथ-साथ बर्फबारी के कारण पहाड़ों पर पर्यटकों की भीड़ बढ़ती जा रही है।
