
कोरबा :- कोरबा जिले दूरस्थ गांव में ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति , हजारों कीमत की वस्तु अगर आधी से भी कम कीमत पर कोई देने के लिए दबाव बना रहा है तो इससे समझ लेना चाहिए कि उसके मन में क्या है। ओप्पो कंपनी का मोबाइल 5500 रुपये में लेने वाला ग्रामीण शिव जगत अब पछता रहा है ।
मोबाइल लेने के बाद जब उसने दुकान में दिखाया तो मालूम हुआ कि उसे नमूने के तौर पर डब्बा थमा दिया गया है।कोरबा जिले के लेमरू पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले सुर्वे गांव के निवासी शिव जगत ने कुछ दिनों पहले ही अपने पास रखे बकरे बेचे थे और रुपये 6000 प्राप्त किए थे अपनी जरूरत के लिए उसे मोबाइल खरीदना था ,
इस दौरान गांव में एक दंपत्ति पहुंची और अपनी मजबूरी बताकर उसे ओप्पो (oppo)का मोबाइल थमा दिया शिव जगत ने बताया कि दंपति ने 16000 के मोबाइल के साथ तो मोबाइल का बिल भी दिया था।
शिव जगत ने बताया कि मोबाइल लेने के बाद जब उसमें सिम लगाया गया तो कोई काम नहीं हुई इसके बाद कोरबा लेजाकर इसे चेक कराया गया जहां पर पता चला कि डुप्लीकेट मोबाइल दे दिया गया है, 5500 रुपये देकर धोखा खाने वाले शिव जगत ने लोगों से अपील की है कि अपने आसपास में मजबूरी बताकर कोई भी चीज बेचने वाले लोगों से सावधान रहा जाए।
अलग-अलग तरीके से ठगी करने वाले लोग विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय हैं उन से सतर्क रहने के लिए लगातार पुलिस के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है इसके बाद भी अगर घटनाएं हो रही है तो कहीं ना कहीं इसमें लोगों की ही लापरवाही है।