
दंतेवाड़ा : जिले के गीदम थाना क्षेत्र अंर्तगत शीतला माता डैम में मंगलवार की सुबह लगभग 08 बजे एक युवक का शव पानी मे तैरते हुए मिला है। सूचना पर गीदम पुलिस व नगर पंचायत की टीम घटना स्थल पहुचकर शव को पानी से बाहर निकाला।मृतक युवक के शव की पहचान शीतला माता डैम के ही पास रहने वाले दशीराम नाग उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक सोमवार शाम लगभग 04 बजे अपने घर से शीतला माता डैम में मछली पकडऩे निकला था, तब से वह वापस घर नही लौटा, सोमवार की रात्रि मृतक की मां अपने पुत्र को ढूंढती रही पर वह नही मिला, मंगलवार की सुबह उसका शव डैम के एनीकट में तैरते हुए मिला।आज सुबह स्थानिय लोगो ने शव को देखने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी।
शव को एनीकट से निकालने के बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए गीदम अस्पताल भेज दिया है। थाना गीदम के एसआई चंदन सिंह ने डैम के एनीकट से युवक का शव मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के शव को बरामद कर पीएम के लिए गीदम अस्पताल भेजा कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।