
आज जिला चिकित्सा एवं मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी. डॉ बी बी बोडे के निर्देशानुसार जिला सर्विलेंस नोडल अधिकारी डॉ कुमार पुष्पेश के मार्गदर्शन डॉ मानसी जायसवाल जिला परामर्शदाता के नेतृत्व में डॉ नरेन्द्र जायसवाल तथा संजय नामदेव सम्भागीय समन्वयक तंबाकू नियंत्रण के नेतृत्व में शिक्षा विभाग सहायक परियोजना अधिकारी मीरेंद्र शिवनारायण कुंभकार संकुल शैक्षणिक समन्वयक तरुण राठौर सीएसी लालघाट संकुल सत्यनारायण मनहर सीएसी परसाभाटा संकुल की संयुक्त टीम ने तंबाकू मुक्त कोरबा की थीम पर आधारित जागरूकता शिविर आयोजित कर होने वाली तंबाकू जनित व्याधियों और हानियों के बारे में बताते हुए तंबाकू का सेवन नहीं करने की सलाह दी।

डॉ कुमार पुष्पेश तम्बाकू उत्पाद अधिनियम ( COTPA ) 2003 की जानकारी देते हुए शैक्षणिक संस्थाओं के 100 मीटर के अन्दर तम्बाकू उत्पादों का सेवन करना दण्डनीय अपराध है सभी स्कूलों में पोस्टर बैनर लगाए जाने की जानकारी दी।
अध्यक्षीय उद्बोधन में संस्था की प्राचार्य “डॉ निरुपमा” तिवारी ने बताया तंबाकू का सेवन जानलेवा हो सकता है यह जानते हुए भी दुनिया के बड़ी संख्या मैं लोग किसी न किसी रूप में तंबाकू निर्मित उत्पादों का सेवन करते हैं आवश्यकता तंबाकू जनित उत्पन्न व्याधियों को जानने एवं उससे होने वाली हानियां से बचने की है। कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल बाल्को प्राचार्य डॉ “निरुपमा” तिवारी ने बताया शिक्षा विभाग ज्ञान की हर विषय वस्तु को जनमानस तक पहुंचाने संकल्पबद्ध है।

शासकीय हाई स्कूल कन्या शाला बालको से इंदु प्रसाद, एस बागले, श्रद्धा वर्मा, नीला यादव, मंजू त्रिपाठी, इंदु राठौर, प्रमिला मिज, चतुरेश, अर.राय, के वी मरावी लालघाट संकुल से 17 विद्यालयों के प्रमुख परसाभाटा संकुल के 17 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों साथ ही काफी संख्या में छात्र छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाएं तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान जागरूकता शिविर में उपस्थित रहे ।इस तरह की जन हितैषी योजनाओं के जागरूकता प्रचार प्रसार को आगे भी जारी रखने संकल्प लिए गए।