सूरजपुर : जिले के विकासखंड ओडगी के अंतर्गत ग्राम पंचायत करौटी (बी) के शासकीय उचित मूल्य दुकान (392013018) के संचालन में सरपंच सचिव के द्वारा खाद्य सामग्री के वितरण में अनियमितता पाई गई थी । अनियमितता में प्रशासनिक आदेशों का अवहेलना किये जाने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था । परंतु ग्राम पंचायत करौटी बी के सरपंच सचिव के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया था । कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी भैयाथान के द्वारा उचित मूल्य दुकान करौटी बी का आवंटन तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है । वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान करौटी बी को शासकीय उचित मूल्य दुकान दवनसारा में सलंग्न किया गया है ।
कौशल प्रजापति ब्यूरो सूरजपुर (TV 36 hindustan)