अमृतसर : पंजाब के अमृतसर में रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां के जोड़ा फाटक पर ट्रेन आ गई लेकिन गेटमैन गेट का बंद करना छोड़ सोने लग गया। इसके बाज जब ट्रेन आई तो आनन-फानन में गेट बंद किया गया। इससे पहले इसी फाटक में साल 2018 में ऐसे ही हादसे में 59 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
दरअसल, रविवार सुबह जालंधर की तरफ से आ रही एक ट्रेन जोड़ा फाटक के पास तक पहुंच गई। लेकिन गेट मैन ने फाटक को बंद ही नहीं किया। इस बड़ी लापरवाही के बाद जब लोगों ने गेटमैन के रूम को झांककर देखा तो वह सो रहा था। इसके बाद वह लोगों के शिकायत पर पल्ला झाड़ने लगा। गेट मैन का कहना था कि ट्रेन खराब है, नहीं आएगी। लेकिन जब ट्रेन ने हॉर्न दिया तो उसने तुरंत फाटक बंद कर दिया।
बता दें कि साल 2018 में एक ऐसी ही लापरवाही सामने आई थी। दशहरे के वक्त ट्रेन की चपेट में आने से 59 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं 150 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हो गए थे। अभी भी एक शव की पहचान नहीं हो पाई है।