
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा 13 अगस्त से 2 अक्टूबर तक आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के 744 जिला मुख्यालयों में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया जा रहा है ।
मंत्रालय के निर्देश अनुसार नेहरू युवा केंद्र व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त आयोजन में 25 सितंबर को कोरबा में फिट इंडिया फ्रीडम रन संपन्न होगा ।
आयोजन के सुचारू संचालन के लिए कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। जनभागीदारी से जन आंदोलन थीम पर आयोजित फिट इंडिया फ्रीडम रन का उद्देश्य लोगों को प्रतिदिन फिटनेस व खेल गतिविधियों से जोड़ना , मोटापा , आलस्य , तनाव तथा बीमारियों से दूर करना व स्वस्थ, सुंदर तथा देश के लिए उत्पादक बनाना है।
फिट इंडिया फ्रीडम रन में जनप्रतिनिधियों , अधिकारियों, कर्मचारियों , समाजसेवियों, मीडियाकर्मियों के अलावा राष्ट्रीय सेवा योजना , नेहरू युवा केंद्र तथा एनसीसी के 200 से अधिक स्वयंसेवक भाग लेंगे।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक वाय के तिवारी के संयोजन में आयोजित बैठक में , नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक सुभजीत डे , शासकीय ई वी पी जी महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ बीएल साय , अमोला कोर्राम, के एन कालेज के कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय, अग्रसेन महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी गौरी वानखेडे , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा के कार्यक्रम अधिकारी प्रभात शर्मा , पीडब्ल्यूडी रामपुर की कार्यक्रम अधिकारी गणेशी सोनकर तथा छात्र स्वयंसेवक जयप्रकाश पटेल ,शनिदेव खूटे ,पूजा गुप्ता, रजनी खुटे आदि उपस्थित थे।
फिट इंडिया फ्रीडम रन के अंतर्गत, पीटी के अलावा, फिट इंडिया, सुपोषण, आजादी के अमृत महोत्सव पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक का मंचन तथा आजादी की लड़ाई से जुड़ी घटनाओं से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी आई टी आई चौक पर संपन्न होगा।
फिट इंडिया फ्रीडम रन सांस्कृतिक मंच घंटाघर चौक कोरबा से प्रारंभ होकर तानसेन चौक आईटीआई के पास समाप्त होगी।