रीवा : भू अभिलेखों के समस्त रिकॉर्ड सुधार करने 15 नवम्बर तक चलेगा अभियान रीवा शासन के निर्देशों के अनुरूप जिले की सभी तहसीलों में एक नवम्बर से 15 नवम्बर तक भू अभिलेखों के सुधार का अभियान चलाया जायेगा इस संबंध में तहसीलदारों को निर्देश देते हुए कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने कहा है कि सभी तहसीलदार लिपिकीय त्रुटियों, कम्प्यूटर में गलत स्पेलिंग्स तथा अन्य त्रुटियों के सुधार के सभी प्रकरण तैयार कराएं। इन में वैधानिक प्रावधानों के तहत भूअभिलेख के आवश्यक सुधार कराएं। अभियान के दौरान किसानों को सही अभिलेखों के प्रति का वितरण कराएं। आरसीएमएस पोर्टल में दर्ज भू अभिलेखों के प्रकरणों का भी एक नवम्बर से पहले निराकरण करके संसोधित अभिलेख किसानों को प्रदान करें। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।