
सूरजपुर : जिले के कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधीक्षक भू- अभिलेख के अधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने सीमांकन, नामांतरण के प्रकरण को लक्ष्य निर्धारित कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व मामले से संबंधित लंबित एवं प्रक्रियाधीन है, निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अभिलेख त्रुटि सुधार की स्थिति आधार सीडिंग की प्रविष्टि की जानकारी ली तथा आधार सीडिंग मोबाइल नम्बर लेने किसान ऋण पुस्तिका की प्रविष्टि के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने शासन के निर्देशानुसार गिरदावरी कार्य के प्रगति की जानकारी ली, समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने सभी राजस्व अमले को आम नागरिकों के सभी प्रकार की परेशानियों, समस्याओं के निराकरण करते समय राजस्व अमले की शिकायत नहीं मिलना चाहिए तथा प्रत्येक कार्य को गंभीरता से लेते हुए समय अवधि में निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए हैं।कलेक्टर ने आरबीसी 6(4) की जानकारी ली तथा उन्होने राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आरबीसी 6(4) के जितने भी प्रकरण आते है उस पर तत्काल कार्यवाही कर हितग्राहियों को आर्थिक सहायता राशि वितरण करने के निर्देश दिए।उन्होने माननीय उच्च न्यायालय में दायर याचिकाओं पर समय से जवाब दावा प्रस्तुत करना एवं माननीय न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशों का समय सीमा के भीतर पालन किये जाने की समीक्षा की।
उन्होने लोक सेवा गारंटी के तहत अधिसूचित सेवाओं का समय सीमा में निराकरण करने, खसरों का डिजिटल हस्ताक्षर, ऑनलाइन आधार सीडिंग, मोबाईल नं, किसान किताब, जेण्डर की खसरों में प्रविष्टि किये जाने की समीक्षा की तथा ऑनलाइन शत प्रतिशत अभिलेखों का शुद्धिकरण करने कहा तथा लोक सेवा केंद्र मे जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र संबंधित समस्याओं का समय पर निराकरण करने कहा है तथा सभी राजस्व के अधिकारी को कार्यों का निपटारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत राज अधिनियम के मामले की जानकारी ली तथा पंचायत से संबंधित प्रकरण को भी समय पर निराकरण करने कहा।
कौशल प्रजापति ब्यूरो सूरजपुर (TV 36 Hindustan)