
कवर्धा : जिला कबीरधाम में कल हुए सम्पदायिक हिंसा को देखते हुए मामलों को शांत करने के लिए कबीरधाम कलेक्टर द्वारा अब आदेश जारी कर दिया गया है, जिसमे धारा 144 लगाने के बाद अब कवर्धा को एक दिन यानी कि 4 अक्टूबर को लॉक करने की घोषणा की गई है.मंत्री मोहम्मद अकबर ने भी इस सम्पदायिक हिसा को लेकर काफी गहरा दुख व्यक्त किया है. मंत्री ने रात में तत्काल एक्शन लेते हुए रायपुर से फोन के माध्यम से सभी जिम्मेदार अधिकारियों को सूचना दे दिया गया है कि कोई भी रसूकदार हो बक्सा न जावे। साथ ही हिसा फैलाने वाले के ऊपर कठोर कार्यवाही करने का छूट भी दिया गया है।