
मध्यप्रदेश : इंदौर में पुलिस लगातार ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत पुलिस ने परिवहन विभाग को 5 हजार लाइसेंस निरस्त करने के लिए पत्र लिखा है, जिसमें से 2 हजार से ज्यादा लाइसेंस परिवहन विभाग ने निरस्त कर दिए हैं। इनमें ज्यादातर वे वाहन है, जिसे लोग शराब पीकर चला रहे थे। कुछ वाहन ऐसे भी है जो कि 70 से 80 बार नियम तोड़ चुके हैं। इनमें से एक ऑटो ड्राइवर ने 80 से ज्यादा बार नियम तोड़े हैं।ट्रैफिक विभाग के DSP उमाकांत चौधरी के मुताबिक पुलिस ट्रैफिक में सुधार लाने के लिए समय-समय पर कार्रवाई करती है। इसके बाद भी लोग नियमों की अनदेखी करते हैं, जिनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।