उत्तर 24 परगना। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के दमदम नगरपालिका क्षेत्र में एक पूर्व सैनिक ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद तेज रफ्तार ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।
बता दें कि पूर्व सैनिक गौतम बंदोपाध्याय 48 वर्ष दमदम नगर पालिका क्षेत्र में रहता था। बताया जाता है कि गौतम ने अपनी पत्नी देबिका बंदोपाध्याय 44 वर्ष और बेटी दिशा बंदोपाध्याय 19 वर्ष के गला काटकर हत्या कर दी। उसके बाद खुद मध्यमग्राम रेलवे स्टेशन के पास जाकर एक तेज रफ्तार ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस को पड़ोसियों ने बताया कि गौतम पिछले कुछ समय से अवसाद से पीड़ित था।
उसका अपने परिवार के सदस्यों के साथ अक्सर झगड़ा होता था। पड़ोसियों ने यह भी कहा कि मृतक पत्नी और बेटी काफी मिलनसार थीं और उनके साथ बातचीत करती थी, लेकिन गौतम बेहद असामाजिक था और इलाके में दूसरों के साथ कम ही बातचीत करता था। फिलहाल पुलिस मामले को जांच में लिया है।