धमतरी :– धमतरी में पैथोलॉजी डॉक्टर के घर हुई फर्जी आईटी (इनकम टैक्स) रेड मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है उनसे पूछताछ की जा रही। यह घटना धमतरी शहर के रत्ना बांधा रोड पर स्थित पैथोलॉजिस्ट डॉ. दिलीप राठौर के निवास पर हुई थी।
एफआईआर अनुसार, घटना 17 नवंबर 2025 की सुबह 11:30 बजे हुई। उस समय 6-7 लोग दो गाड़ियों में आए और खुद को इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी बताकर घर में घुस गए सीधे किचन तक जाकर घर के स्टाफ के मोबाइल फोन जब्त कर लिए और किसी को फोन करने या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी।उन्होंने घर की तलाशी ली, परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन ले लिए और लगभग डेढ़ घंटे तक रहे, लेकिन बिना कुछ जब्त किए या आधिकारिक नोट दिए चले गए।
शिकायत और गिरफ्तारी:
घटना के लगभग 26 दिन बाद, पीड़ित डॉक्टर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई.पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर 5 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया है आगे की जांच जारी है।पुलिस जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा करने की उम्मीद कर रही है।
