
कौशल प्रजापति
नई दिल्ली l पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत किसानों के पास 4000 रुपये पाने का आज आखिरी मौका है. अगर आप पीएम किसान (PM Kisan) योजना के तहत पैसे पाना चाहते हैं तो 30 सितंबर 2021 खत्म होने से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. अगर आप आज अपना पंजीकरण कराने में चूक गए तो आपके बैंक अकाउंट में पीएम किसान योजना के तहत 4000 रुपये नहीं आएंगे. बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. ये रकम 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में सीधे किसानों बैंक खाते में ट्रांसफर (DBT) की जाती है. सरकार अब तक 9 किस्त जारी कर चुकी है और 10वीं किस्त (PM KISAN 10th installment) जल्द जारी करने वाली है.
अगली किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2021 है. अगर आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है तो अक्टूबर या नवंबर में 2000 रुपये आपके बैंक खाते में आ जाएंगे. इसके बाद दिसंबर में भी 2000 रुपये की किस्त (PM Kisan installment) आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी. दूसरे शब्दों में कहें तो अगर आप 4000 रुपये पाना चाहते हैं तो आपके पास आज यानी 30 सितंबर 2021 (PM Kisan registration date) तक का ही मौका है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत इस वित्त वर्ष की दूसरी किस्त के तहत 10.27 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 2000 रुपये की रकम पहुंच चुकी है. योजना के तहत अब तक 12.14 करोड़ किसान परिवार जुड़ चुके हैं. वहीं, अभी 30 नवंबर तक बचे हुए किसानों के खातों में पैसा पहुंच जाएगा.
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केवल उन्हीं किसानों को फायदा मिलता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ कृषि योग्य भूमि हो. अब सरकार ने जोत सीमा को खत्म कर दिया है. वहीं, अगर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वाले व्यक्ति को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के दायरे से बाहर रखा गया है. इसके अलावा
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन कराना काफी आसान है. आप घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. इसके अलावा आप पंचायत सचिव या पटवारी या स्थानीय कॉमन सर्विस सेंटर के जरिये इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा आप खुद भी इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. आइए जानाते हैं कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कराया जा सकता है.
– पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
– यहां FARMER CORNERS में जाकर New Farmer Registration पर क्लिक करें.
– इसके बाद Aadhaar और बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारियां देते हुए फॉर्म भरें.