
खरोरा
स्व सहायता समूह के पैसा वसूली कर लौट रहे मैनेजर के ऊपर दो अज्ञात लोगों ने चाकू से वार कर लूट की घटना दिया अंजाम.
चलती गाड़ी से मोटर साइकिल को मारी टक्कर, घायल युवक को राहगीरों ने पहुंचाया 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरोरा.
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल खरोरा पुलिस द्वारा कई जगह की गई नाकेबंदी
स्व सहायता समूह से ऋण का पैसा वसूल कर वापस लौट रहे
क्रेडिट एक्सेस लिमिटेड तिलदा के केंद्र मैनेजर
देवदत्त राजपूत से भंडारपुरी के पास करीब दोपहर 2:00 बजे दो अज्ञात व्यक्ती जिसका मोटर सायकल पल्सर नम्बर 9101 मे आकर रोक कर .बाये पैर चाकू से मार कर चोट पहुचाये तथा पासमे रखे बैग के अंदर 45000 रूपये, एक टैब सैमसग गैलेक्सी कम्पनी का किमती 15000 रू. एवं पर्स जिसमे डायविग लायसेस ,पैनकार्ड ,आधार कार्ड ATM कार्ड और मेरे जेब मे रखे ओपो कम्पनी का मोबाईल किमती करीबन 6000 रू. कुल जुमला 66000 रूपये को लुट कर भाग निकले
सुपरवाइजर देवदत्त राजपूत
गभीर अवस्था में। सड़क में पड़ा हुआ था आने जाने वाले राहगीरों ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायल युवक देवदत्त राजपूत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरोरा में स्
उपचार के लिऐ भर्ती कराया घटना
की जानकारी खरोरा पुलिस को दी
जिस पर खरोरा पुलिस द्वारा प्रार्थी देवदत्त राजपूत पिता सोहित राम उम्र 21 वर्ष बिलासपुर के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 394 34 के तहत मामला कायम कर आरोपी की तलाश की जा रही है.