नई दिल्ली:– दुनिया को नई मिस यूनिवर्स मिल चुकी है। इस बार मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब मिस मेक्सिको की फातिमा बोश फर्नाडेंज को मिला है। पिछले साल की मिस यूनीवर्स रहीं डेनमार्क की विक्टोरिया कजेर ने अपने हाथों से फातिमा बोश के सर पर ताज सजाया। वहीं भारत से 22 साल की मणिका विश्वकर्मा ने भी इस आयोजन में शिरकत की थीं जिन्होंने टॉप 30 में अपनी जगह पक्की कर ली थी, लेकिन टॉप-12 में अपनी जगह नहीं बना सकीं।
विवादित घटना का किया खुलकर विरोध:
मिस यूनिवर्स 2025 का ताज पहनने वाली फातिमा बोश वही प्रतियोगी हैं, जिन्होंने सैश सेरेमनी के दौरान हुई विवादित घटना में अपनी स्पष्ट और मजबूत राय रखकर सुर्खियाँ बटोरी थीं। उस समय मिस यूनिवर्स थाईलैंड के डायरेक्टर नवात इत्साराग्रिसिल ने उन्हें ‘डम्बहेड’ कहकर अपमानित किया था, जिसका फातिमा ने खुलकर विरोध किया। हालात बिगड़ने पर जब डायरेक्टर ने सुरक्षा कर्मियों को बुलाया, तो माहौल मिसबिहेवियर जैसा हो गया और इसके खिलाफ सभी कंटेस्टेंट्स एकजुट होकर सैश सेरेमनी से बाहर चली गईं।
मिस यूनिवर्स की टॉप-5 फाइनलिस्ट:
मिस यूनिवर्स 2025 की पहली रनर-अप थाइलैंड की वीना प्रवीनार रहीं। वहीं, सेकंड रनर-अप मिस वेनेजुएला की स्टेफनी अबासाली और थर्ड रनर-अप फिलीपींस की अतिसा मनालो रहीं। जबकि चौथा स्थान कोट दी’वोआर की ओलिविया यासे ने हासिल किया। मिस यूनिवर्स 2025 के मंच पर मिस मेक्सिको फातिमा बोश से पूछा गया- “आपके नजरिए में 2025 में महिलाओं के सामने सबसे बड़ी चुनौतियां क्या हैं और मिस यूनिवर्स का ताज पाकर आप दुनिया भर की महिलाओं के लिए सुरक्षित और सशक्त माहौल कैसे बनाएंगी?”
बोश ने आत्मविश्वास के साथ दिया जवाब:
फातिमा बोश ने बेहद आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया- “मैं अपनी आवाज का इस्तेमाल दूसरों की आवाज बनने के लिए करूंगी। हम यहां सिर्फ बात करने नहीं, बल्कि बदलाव लाने और नई ऊंचाइयां हासिल करने आए हैं। महिलाएं बहादुर हैं, और वही इतिहास लिखती हैं।” वहीं कोट दी’वोआर की ओलिविया यासे से सवाल पूछा गया- “अगर आप आज मिस यूनिवर्स बनती हैं, तो आप इस मंच को युवा लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए कैसे इस्तेमाल करेंगी?”
युवा लड़कियों की बनूंगी रोल मॉडल: ओलिविया
ओलिविया ने अपने विजन को शब्द देते हुए कहा कि “अगर मुझे मिस यूनिवर्स का ताज मिलता है, तो मैं नई पीढ़ी का चेहरा बनना चाहूंगी जहां संस्कृति और आधुनिक सोच साथ चलें। मैं ऐसी महिला की छवि पेश करूंगी जो बोल्ड हो, आत्मविश्वासी हो और अपनी पहचान पर गर्व करे। मैं युवा लड़कियों की रोल मॉडल बनूंगी और उन्हें बताऊंगी कि वे भी हर मंच पर चमक सकती हैं, खासकर वहां, जहां उन्हें लगता है कि उनके लिए जगह नहीं है।”
