नवादा: नवादा जिले में दिनदहाड़े एक महिला सिपाही के इकलौते बेटे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी। घटना शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे नवादा-कादिरगंज पथ पर स्थित केएलएस कॉलेज के करीब की बतायी जाती है। मृतक राहुल कुमार 20 वर्ष नगर थाना क्षेत्र के पोस्टमार्टम रोड शिवनगर इलाके के बासुदेव साव का बेटा बताया जाता है। उसकी मां गायत्री देवी मुंगेर जेल में सिपाही के पद पर कार्यरत बतायी जाती हैं।
घटना के वक्त राहुल केएलएस कॉलेज की ओर से पैदल नवादा की ओर आ रहा था। इसी बीच सड़क किनारे एक पेड़ के पास पूर्व से घात लगाये मुंह में गमछा बांधे हत्यारे ने पॉलिथीन में रखी मिर्ची का पाउडर उसकी आंख पर डाल दिया और चाकू निकालकर ताबड़तोड़ पेट समेत अन्य जगहों पर 20-25 वार कर दिये। युवक की मौत की पुष्टि करने के बाद हत्यारा आराम से पैदल चलता हुआ गांधी नगर मोहल्ले की ओर निकल गया। सूचना के बाद मौके पर नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने मामले की छानबीन की व आसपास के लोगों से पूछताछ की।
घटनास्थल के आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज में हत्यारा साफ दिखाई दिया। पूरी घटना की तस्वीर भी सीसीटीवी में कैद हो गयी। बताया जा रहा है कि हत्यारा पेड़ के पास पूर्व से ही खड़ा था। युवक के वहां पर पहुंचते ही उसने नीचे रखी पॉलिथीन से मिर्ची का पाउडर निकालकर उसकी आंखों में डाल दिया। जिसके कारण वह जलन से छटपटाने लगा। इसी बीच हत्यारे ने उसे चाकू से गोदना शुरू कर दिया।