नई दिल्ली:– सावन का आज पहला सोमवार है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, सावन के महीने में भगवान विष्णु योग निद्रा में रहते हैं और संसार का संचालन का भार भगवान शिव के कंधों पर आ जाता है। पूरा महीना शिव भक्त महादेव की पूजा-अर्चना करते। सुबह से ही बड़ी तादाद में शिव भक्त पूजा करने शिव मंदिर पहुंच रहे हैं।
काशी विश्वनाथ मंदिर
वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। कई घंटों से शिव भक्त कतार में खड़े हैं। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस भी काफी मुसतैद हैं।
महाकालेश्वर
मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भस्म आरती की गई।
गौरी शंकर मंदिर
सावन माह के पहले सोमवार को दिल्ली स्थित गौरी शंकर मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
बैद्यनाथ मंदिर
झारखंड के बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बड़ी तादाद में कावंड़िया यहां मौजूद हैं।
मनकामेश्वर मंदिर
सावन माह के पहले सोमवार को लखनऊ स्थित मनकामेश्वर मंदिर में आरती की गई। बड़ी तादाद में शिव भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं।
श्याम नाथ मंदिर
सीतापुर के श्याम नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।
दूधेश्वर महादेव मंदिर
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित दूधेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।परशुरामेश्वर मंदिर
बागपत के परशुरामेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।
उत्तराखंड से लेकर UP तक, कांवड़ियों के लिए सख्त सुरक्षा व्यवस्था
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सभी संवेदनशील इलाकों में चौकसी काफी बढ़ा दी है। उत्तराखंड के हरिद्वार और ऋषिकेश और अन्य कांवड़ मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।