नई दिल्ली:– अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने ग्रुप ए और बी के विभिन्न पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है। जिसके लिए अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत निकाली गई है। जिसकी अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। इस भर्ती के माध्यम से एम्स के विभिन्न संस्थानों में कुल 2300 से अधिक पदों पर भर्ती होगी।
एम्स में टेक्नीशियन, लैब अटेंडेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर, फार्मासिस्ट, क्लर्क आदि विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकली है। यह भर्ती एम्स दिल्ली, भोपाल, जोधपुर, पटना, ऋषिकेश सहित अन्य संस्थानों के लिए आयोजित की गई है। आवदने ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से पूरा होगा। बता दें कि आवेदन 12 जुलाई 2025 से शुरू हो चुके हैं और 31 जुलाई 2025 तक होंगे। जो व्यक्ति स्वास्थ्य सेवा और प्रशासनिक क्षेत्रों में स्थायी केंद्र सरकारी की नौकरी पानी चाहते हैं उनके लिए सुनहरा अवसर है।
पदों के लिए योग्यता
एम्स में ग्रुप ए और बी के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 12वीं / डिग्री/ डिप्लोमा की योग्यता होनी चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष तक होनी चाहिए।
इसके अलावा अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए 5 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 3 वर्ष, दिव्यांगजनों के लिए 10 वर्ष, केंद्र सरकार के कर्मचारी के लिए 5 वर्ष एवं महिलाओं के लिए नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
कितना है आवेदन शुल्क
एम्स के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी अनुसार अलग-अलग है। सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 3000 रुपए है। वहीं, एससी/एसटी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 2400 रुपए है। इसके अलावा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए शुल्क नहीं लगेगा।
परीक्षा का पैटर्न
एम्स भर्ती के लिए उम्मीदवार का स्किल टेस्ट कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। एम्स ग्रुप ए और बी के पद पर चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फाइनल मेरिट लिस्ट और फिर अंत में संस्थान आवंटन किया जाएगा।
एम्स ग्रुप ए और बी भर्ती के लिए सीबीटी परीक्षा में उम्मीदवारों से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 400 अंक के होंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को 90 मिनट का समय मिलेगा। ध्यान देने योग्य बात यह है कि परीक्षा में हर 4 गलत उत्तर पर 1 अंक काट दिया जाएगा। परीक्षा इंग्लिश माध्यम में होगी वहीं कुछ पदों के लिए द्विभाषिक भी है।