मध्यप्रदेश:– अगर आप अक्सर Google Maps का इस्तेमाल करते हैं, तो आपने जरूर नोट किया होगा कि नेविगेशन के दौरान फोन की बैटरी बहुत तेजी से खत्म होती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि Maps लगातार GPS का इस्तेमाल करता है और स्क्रीन भी लंबे समय तक ऑन रहती है. अब Google इस परेशानी को दूर करने के लिए एक नया फीचर लाने की तैयारी में है, जो बैटरी लाइफ को बढ़ा सकता है.
नया ‘Power Saving Mode’ फीचर पर काम जारी
एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, Google Maps के Android ऐप के APK फाइल में “Power Saving Mode” नाम का नया फीचर देखा गया है. यह फीचर अभी डेवलपमेंट के चरण में है और फिलहाल वर्जन 25.44.03.824313610 बीटा रिलीज में पाया गया है. इसका मतलब है कि कंपनी इसे आंतरिक रूप से टेस्ट कर रही है.
रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर फोन की पावर खपत को कम करने के लिए स्क्रीन पर दिखाई जाने वाली जानकारी को सीमित करेगा. जब यह मोड ऑन होगा, तो केवल जरूरी नेविगेशन डिटेल्स जैसे अगला टर्न, दिशा और दूरी जैसी बेसिक जानकारी ही स्क्रीन पर दिखेगी. इससे डिस्प्ले की ब्राइटनेस और ग्राफिकल लोड कम होगा, जिससे बैटरी की खपत घटेगी.
कैसे करेगा काम नया मोड
रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर्स इस मोड को दो तरीकों से ऑन कर सकेंगे:
ड्राइविंग के दौरान पावर बटन दबाकर
या सीधे Google Maps की ऐप सेटिंग्स में जाकर
रिपोर्ट में दिए स्क्रीनशॉट्स के मुताबिक, जब पावर सेविंग मोड एक्टिवेट किया जाता है, तो Maps का इंटरफेस मोनोक्रोम ब्लैक एंड व्हाइट हो जाता है. स्क्रीन पर रंग और एक्स्ट्रा डिटेल्स गायब हो जाते हैं, जिससे केवल जरूरी जानकारी ही दिखाई देती है.
लंबी यात्राओं के लिए बेहद फायदेमंद
यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है जो लंबी ड्राइव या रोड ट्रिप पर जाते हैं. आमतौर पर ऐसी यात्राओं में GPS और स्क्रीन लंबे समय तक चलते हैं, जिससे बैटरी तेजी से खत्म होती है. नए पावर सेविंग मोड के जरिए फोन की बैटरी 1 से 2 घंटे तक ज्यादा चल सकती है.
हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि Google इस फीचर को सार्वजनिक रूप से लॉन्च करेगा या नहीं. कंपनी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान भी जारी नहीं हुआ है.
Google Maps में हाल के अपडेट
Google ने हाल के महीनों में Maps को और स्मार्ट और सुविधाजनक बनाने के लिए कई फीचर जोड़े हैं.
अगस्त 2025 में, कंपनी ने Maps में Gemini Live फीचर जोड़ा था, जो रियल-टाइम असिस्टेंस को और बेहतर बनाता है.
मार्च 2025 में, Google ने AI-पावर्ड ट्रैवल प्लानिंग फीचर्स लॉन्च किए थे, जिससे यूजर्स को पर्सनलाइज्ड ट्रिप सजेशन्स और बेहतर सर्च रिजल्ट्स मिलते हैं.
क्या होगा फायदा
अगर यह नया “Power Saving Mode” फीचर आम यूजर्स के लिए जारी किया जाता है, तो यह Maps को और भी यूजर-फ्रेंडली बना देगा. खासकर उन लोगों के लिए जो बाहर यात्रा करते हैं और हर समय चार्जिंग पॉइंट नहीं मिलता. यह न सिर्फ बैटरी बचाएगा बल्कि फोन को ओवरहीट होने से भी रोक सकता है।
