नई दिल्ली। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो नबार्ड आपको सुनहरा मौका दे रहा है। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की तरफ से असिसटेंट मैनेजर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार,200 पदों पर भर्तियां होनी है। जिसमें चयनित लोगों को नबार्ड 90,000 हजार सैलरी देगा।
नबार्ड की तरफ से असिसटेंट मैनेजर के पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 सितंबर 2023 से शुरु हो चुकी है। जो उम्मीदवार इस पद पर आवेदन करना चाहते है वो 24सितंबर 2023 तक लास्ट रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा की इस वैकेंसी के लिए फेज 1 की परीक्षा 17अक्टूबर 2023 को आयेजित की जाएंगी। बता दें कि जनरल ओबीसी और ईडब्लयूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 900 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी। साथ ही एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये एप्लीकेशन फीस निर्धारित हुई है।रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही एप्लीकेशन फीस भी उसी डेट तक भर सकते है। तो वहीं इन पदों के लिए तय उम्र सीमा 30 साल रखी गई है।
इच्छुक उम्मीदवार फॉर्म अप्लाई करने से पहले इसके ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर जाकर चेक कर लें।
उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।अपना नाम, शैक्षणिक योग्यता, डॉक्यूमेंट्स जिस पद के लिए आवेदन कर रहे है, सभी प्रकार की जानकारी सावधानिपूर्वक भरें।
