अभिषेक तिवारी
कोरबा, 25 दिसंबर। शासकीय ग्राम में भारती महाविद्यालय हरदी बाजार के राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला एवं पुरुष इकाई का संयुक्त सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन ग्राम कोरबी(धतुरा) में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री बोधराम कंवर जी के कर कमलों से हुआ। श्री कंवर ने प्राकृतिक खाद के फायदे एवं रासायनिक खाद के नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा शून्य बजट कृषि पर विभिन्न प्रकार के प्रयोगों के बारे में व्यापक चर्चा की ताकि ग्रामीण परिवेश के स्वयंसेवकों द्वारा इसका प्रचार-प्रसार अपने क्षेत्र में किया किया जा सके ।

कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम अधिकारी श्री अखिलेश पांडे एवं सुश्री डॉक्टर शैलजा ठाकुर द्वारा शिविर के नियम एवं वार्षिक कार्य प्रतिवेदन के बारे में जानकारी दी गई ।

इस शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम कोरबी की सरपंच श्रीमती संतोषी विजय सिंह धनवार , श्री चंद्रहास राठौर, श्री राम सिंह कंवर उपसरपंच ,श्री बलराम दास वैष्णव, श्री सैयद कलाम ,श्री अंतराम डिकसेना जी उपस्थित थे। कार्यक्रम में शिविर नायक नवरतन सिंह ,शिविर नायिका हेमा गुप्ता तथा सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ स्वयंसेवकों ने अपना सहयोग दिया |