भोपाल:– मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों को वेतन के लाले पड़ गए हैं। त्योहार से पहले अतिथि शिक्षकों पर ई-अटेंडेंस भारी पड़ रही है। प्रदेश के लगभग 50 हजार अतिथि शिक्षकों के वेतन पर ई-अटेंडेंस भारी पड़ गई है।
दरअसल पिछले तीन महीने से अभी तक भुगतान का नहीं हुआ है। 15 फीसदी के करीब अतिथि शिक्षकों को सैलरी मिली है। ई-अटेंडेंस नियम के कारण स्कूल शिक्षा विभाग ने वेतन रोका है।
तकनीकी दिक्कत होने के चलते नियमित शिक्षकों को छूट मिली है वहीं अतिथि शिक्षिकों के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।त्योहार के समय अतिथि शिक्षकों के सामने आर्थिक संकट आ गया है।