
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है कि कस्टम विभाग ने उनकी 5 करोड़ की दो घड़ियां जब्त की हैं।
हार्दिक पांड्या की घड़ी की कीमत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। हार्दिक पांड्या की इन 2 घड़ियों की कीमत 5 करोड़ रुपये है। हार्दिक की इन 2 घड़ियों ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। हार्दिक पांड्या के लिए ये समय कुछ अच्छा नहीं चल रहा है।
टी-20 वर्ल्ड कप के बाद सेलेक्टर्स ने उनको टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया है। अब खबर है कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद UAE से मुंबई लौटने पर हार्दिक पांड्या की 2 घड़ियां कस्टम विभाग ने जब्त कर ली है।
क्यों जब्त हुई हार्दिक पांड्या की घड़ी?
हार्दिक के पास इन घड़ियों का बिल नहीं था और उन्होंने घड़ियों को डिक्लेयर भी नहीं किया था। इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने हार्दिक पांड्या की 5 करोड़ की दो घड़ियां जब्त की हैं। बता दें कि हार्दिक को महंगी घड़ियों का काफी शौक है। उनके कुछ महीने पहले ही Patek Philippe Nautilus Platinum 5711 घड़ी खरीदी है, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।
बता दें कि हार्दिक पांड्या टी-20 वर्ल्ड कप में गेंद और बल्ले के साथ बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं और पांच मैचों की तीन पारियों में 69 रन ही बना पाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया से ड्रॉप किया गया है। हार्दिक पांड्या की जगह वेंकटेश अय्यर को बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया गया है।