
चंडीगढ़ : सियासी घमासान के बीच अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। अमरिंदर सिंह ने आज दोपहर राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ी बात कही है।
अमरिंदर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने सुबह कांग्रेस अध्यक्ष से बात की थी और मैंने उन्हें कह दिया था कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं। मुझे अपमानित महसूस हो रहा था, इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया। अब उन्हें (कांग्रेस अध्यक्ष) जिसपर विश्वास है उसे मुख्यमंत्री बनाएं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस छोड़ने की बात को खारिज करते हुए कहा कि फिलहाल मैं पार्टी का सदस्य बना हुआ हूं।
पिछले कुछ महीनों मे तीसरी बार ये हो रहा है कि विधायकों को दिल्ली में बुलाया गया। मैं समझता हूं कि अगर मेरे ऊपर कोई संदेह है, मैं सरकार चला नहीं सका, जिस तरीके से बात हुई है मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं।