
रायपुर. प्रदेश की एक मात्र निजी डेयरी कंपनी सारडा डेयरी एंड फूड प्रोडक्ट्स लिमिटेड के उत्पादों ने अब बाजार में विश्वसनीय पकड़ कायम कर ली है. हाल यह हैं कि आम उपभोक्ता वचन को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं. इसकी बड़ी वजह सारडा डेयरी के उत्पादों का सस्ता और गुणवत्तायुक्त होना है. बाजार में वचन के नाम से बिक रहे खाद्य उत्पाद घी, दूध, मठा, श्रीखण्ड, मिष्टी दही इत्यादि की खासी मांग है. कंपनी ने अपने आउटलेटस भी राजधानी के प्रमुख स्थानों पर खोल रखे हैं जिससे ग्राहक आसानी से वचन कंपनी के उत्पाद हासिल कर पा रहे हैं.
वचन मिल्क “सारडा डेयरी & फ़ूड प्रोडक्ट्स लिमिटेड ” ने विश्व हृदय दिवस के अवसर पर एन एच नारायणा हृदयालय हॉस्पिटल द्वारा आयोजित *एन एच वॉकाथन * में प्रमुख रूप से आयोजक (स्पॉन्सर)के रूप में सम्मिलित हुआ, जिसमें कंपनी क मार्केटिंग ब्रांडिंग टीम से मैनेजर आभाष सक्सेना, रोशन कुमार, के वी रेड्डी, डागेन्द्र साहू , एवम् सेल्स टीम से मो. फकरुद्दीन एवं टीम , प्रमुख रूप से उपस्थित रहे , एवम् कार्यक्रम में आए हुए सभी प्रतिभागियों को वचन टीम के द्वारा वचन यू एस टी छाछ क टेस्ट कराया गया, कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री माननीय टी. एस. सिंहदेव जी उपस्थित रहे , एवं वचन स्टॉल क अवलोकन कर वचन यू एस टी छाछ का टेस्ट का आनन्द लिया । एवं वचन टीम को शुभकामनाएं प्रदान किया ।

