
भीलवाड़ा
जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र के खाखला गांव में रविवार को सर्विसिंग के दौरान एक मारुति वैन में अचानक आग लग गई. जिससे मारुति वैन पूरी तरह जल गई. लेकिन गनीमत यह रही कि समय रहते दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. बताया गया कि गंगापुर थाना क्षेत्र के खांखला गांव में रविवार को मुख्य बाजार में बंशीलाल पुत्र रतनलाल वसीटा मारुति वैन को गांव में ही सर्विस करवा रहे थे.
इस दौरान अचानक मारुति वैन में आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. मौके पर आग की लपटों को देख आसपास के लोग आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसके बाद घटना की सूचना नगर पालिका गंगापुर के दमकलकर्मी शंकर लाल माली सहित अन्य को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
भीलवाड़ा
— Santosh Rajput (@Santosh992944) March 26, 2023
वेन बनी आग का गोला
अचानक आग लगने से जलकर हुई ख़ाक
सर्विस करते समय अचानक आग लगने से मची अफ़रा तफ़री pic.twitter.com/0C6iqatW6T