रायपुर :-:छत्तीसगढ़ में आंधी तूफान के साथ बारिश का सिलसला थमता नहीं दिख रहा है. शनिवार की शाम को एक बार फिर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया. कई जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हो रही है. बारिश का असर राजधानी रायपुर समेत दुर्ग जिले में भी देखने को मिला है. चंद घंटे की बारिश से रायपुर में जल भराव देखने को मिला है. तेलीबांधा और समता कॉलोनी में सड़कों पर पानी जम गया है. आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
रायपुर में तेज बारिश: रायपुर के कई इलाकों में बारिश हुई. तेज हवाओं के साथ वर्षा की वजह से कई जगह पावर कट की स्थिति भी देखने को मिली. रायपुर में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. समता कॉलोनी में बारिश से सड़कों पर जल जमाव हो गया. जिसकी वजह से राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. समता कॉलोनी में रहने वाले लोगों के घरों में नाली का गंदा पानी घुस गया.
बिलासपुर में तेज हवा के साथ बारिश: बिलासपुर में तेज हवा के साथ बारिश हुई. यहां कई जगह पर पेड़ गिर गए. जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई. बिलासपुर में भी बारिश के साथ ओले गिरे हैं.
दुर्ग में बारिश से पावर कट: दुर्ग में बारिश की वजह से शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया. सुपेला, आकाशगंगा, कोहका और पदमनाभपुर इलाके में जलभराव के हालात पैदा हो गए. नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया. तेज हवाओं की वजह से दुर्ग के अधिकांश इलाकों में पेड़ उखड़ गए. बिजली के तार पर पेड़ गिरने से कई जगहों पर पावर कट की स्थिति पैदा हो गई.
सरगुजा में गिरी आकाशीय बिजली: सरगुजा में भी ओले के साथ बरसात देखने को मिली है. सरगुजा में आकाशीय बिजली गिरने की भी घटना हुई है. तेज हवा और आंधी की वजह से सरगुजा में पेड़ गिर गए हैं.
मौसम विभाग ने क्या कहा ?: मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 3 सिस्टम एक्टिव है. जिसमें एक द्रोणिका बनी हुई है जो पश्चिम मध्य प्रदेश से लेकर विदर्भ से होते हुए अंदरूनी कर्नाटक तक 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस मध्य स्तर पर 5.8 से लेकर 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर दक्षिण पंजाब और उत्तर राजस्थान के ऊपर वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में है.
एक ईस्ट वेस्ट ट्रफ़ पूर्वी पश्चिम मध्य प्रदेश से लेकर गंगेटिक पश्चिम बंगाल तक फैला हुआ है. यह उत्तर छत्तीसगढ़ और झारखंड से होते हुए लगभग 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है. 4 मई तक प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही कुछ जगहों पर ओलावृष्टि हो सकती है- सुनील कुमार गुप्ता, मौसम वैज्ञानिक, रायपुर
छत्तीसगढ़ में कितनी बारिश हुई?: छत्तीसगढ़ में बारिश की बात करें तो रायपुर में 26 मिलीमीटर बारिश, माना में 12.7 मिलीमीटर, बिलासपुर में 9.4 मिमी और पेंड्रा रोड में 2.8 मिली मीटर बारिश हुई है. इसके साथ ही अंबिकापुर में 18.7 मिलीमीटर, जगदलपुर में 12.8 मिलीमीटर, दुर्ग में 10.8 मिलीमीटर और राजनांदगांव में 4.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
गर्मी से मिली राहत: बारिश और बदले मौसम की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. तापमान में गिरावट आने से लोग को अच्छा लग रहा है. बेमौसम बरसात की सबसे ज्यादा मार किसानों पर पड़ी है. खेत में लगे उनके फसल बर्बाद हो गए.