जांजगीर:– जिले में एसपी के बाद कलेक्टर ने हेलमेट को लेकर आदेश जारी किया है। अगले महीने के पहली तारीख से जिले भर के शासकीय कर्मचारी हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाएंगे। आदेश में यह भी कहा गया है कि, कार सवार सीट बेल्ट बांधेंगे। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने इसका आदेश जारी किया है। आदेश नहीं मानने वालों पर कार्रवाई की बात कही गई है।
मौत के आंकड़ों में कमी का हवाला
दरअसल, एक दिन पहले एसपी विजय पांडेय ने पुलिसकर्मियों को 1 नवम्बर से हेलमेट लगाकर बाइक चलाना अनिवार्य किया है और आम लोगों को 10 नवम्बर तक जागरूक किया जाएगा, इसके बाद 11 नवम्बर से आम लोगों पर भी कार्रवाई होगी। एसपी विजय पांडेय का कहना है कि हेलमेट लगाने से एक्सीडेन्ट के बाद मौत के आंकड़े में कमी आएगी। लोगों को पहले जागरुक किया जाएगा। इसके बाद कार्रवाई होगी, इसलिए पहली शुरुआत पुलिस से की गई है। 1 नवम्बर से पुलिसकर्मियों को हेलमेट लगाकर बाइक चलाना अनिवार्य किया गया है।
