नई दिल्ली:– केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि लाल किले के पास हुए धमाके की जांच में सभी विकल्प खुले रखे गए हैं और किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। रविवार शाम हुए इस भीषण विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हैं।
सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय में मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई जा सकती है, जिसकी अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। बैठक में सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया विभागों के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहेंगे।
आई20 कार में हुआ था धमाका
अमित शाह ने लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और उसके बाद धमाके वाली जगह का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि धमाका शाम करीब 7 बजे लाल किले के पास ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी एक हुंडई आई20 कार में हुआ। विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि तीन से चार अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और पास से गुजर रहे पैदल यात्री व ऑटोरिक्शा सवार लोग घायल हो गए। गृह मंत्री ने कहा, “यह घटना अत्यंत दुखद है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।”
क्या यह आतंकी हमला था?
जब पत्रकारों ने शाह से पूछा कि क्या यह आतंकी हमला था, तो उन्होंने कहा, “यह कहना अभी जल्दबाज़ी होगी कि घटना का कारण क्या था। जब तक फॉरेंसिक टीम और एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) द्वारा घटनास्थल से मिले नमूनों का विश्लेषण नहीं हो जाता, तब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता। लेकिन हम किसी भी संभावना को खारिज नहीं कर रहे हैं और हर एंगल से जांच जारी है।”
फिलहाल एनआईए, स्पेशल सेल और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर मौजूद हैं और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा
घटना के बाद से दिल्ली समेत एनसीआर में हाई अलर्ट घोषित कर .दिया गया है। विशेष रूप से लाल किला, इंडिया गेट, जामा मस्जिद और चांदनी चौक जैसे संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इधर, सोमवार सुबह फरीदाबाद के बड़ी माता इलाके से आरडीएक्स और अन्य विस्फोटक मिलने की खबर ने एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है। इसके बाद गुजरात, यूपी और हरियाणा में कई जगहों पर संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
