छत्तीसगढ़:– केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं। वे 7 फरवरी की रात रायपुर पहुंचेंगे। अगले दिन रायपुर में नक्सलवाद को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करने के बाद वे बस्तर रवाना होंगे, जहां पंडुम महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे।
पंडुम महोत्सव में पहले भी हो चुके हैं शामिल
गौरतलब है कि अमित शाह इससे पहले भी बस्तर पंडुम महोत्सव में शिरकत कर चुके हैं। बस्तर क्षेत्र में उनकी मौजूदगी को नक्सल विरोधी अभियान के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
नक्सलवाद खत्म करने की डेडलाइन नजदीक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश से 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद समाप्त करने का ऐलान किया है। इस घोषणा के बाद से नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार तेज किया गया है। हालात यह हैं कि नक्सलवाद अब अंतिम चरण में पहुंचता नजर आ रहा है और डेडलाइन के लिए अब केवल दो महीने का समय शेष है।
लगातार छत्तीसगढ़ आकर बना रहे रणनीति
डेडलाइन तय होने के बाद से अमित शाह लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। यहां वे नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियानों की समीक्षा करने के साथ-साथ आगे की रणनीति तय कर रहे हैं। केंद्र सरकार इस मुद्दे को लेकर बेहद गंभीर है और इसके सकारात्मक नतीजे भी सामने आ रहे हैं।
मुठभेड़ और आत्मसमर्पण से कमजोर पड़े नक्सली
लगातार चल रही कार्रवाइयों के चलते जहां एक ओर नक्सली मारे जा रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं। इससे नक्सली संगठन कमजोर होते जा रहे हैं।
रायपुर में सुबह होगी समीक्षा बैठक
अमित शाह 8 फरवरी की सुबह रायपुर में नक्सलवाद को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा, और नक्सल मोर्चे से जुड़े सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में अब तक की कार्रवाई, उपलब्धियों और आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी।
