*भोपाल:-* साधारण भाषा में समझें तो अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन एक बड़ा अंतरिक्ष यान है. जो पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा करता है. यह एक ऐसा घर है जहां अंतरिक्ष यात्री रह सकते हैं.अंतरिक्ष स्टेशन एक विज्ञान प्रयोगशाला भी है. इसे बनाने में कई देशों ने मिलकर काम किया. वो इसका उपयोग करने के लिए मिलकर काम भी करते हैं.सबसे पहले सोवियत रूस ने 1971 में अंतरिक्ष में एक स्पेस स्टेशन स्थापित किया था. सोवियत रूस द्वारा इसका नाम सल्युत रखा गया था.इसके दो साल बाद अमेरिका ने स्काईलैब नाम से स्पेस स्टेशन को अंतरिक्ष में स्थापित किया था. बता दें अब तक कुल 11 स्पेस स्टेशन अंतरिक्ष में स्थापित किए जा चुके हैं.हालांकि फिलहाल दो ही स्पेस स्टेशन काम कर रहे हैं. जिनमें नासा का स्पेस स्टेशन आईएसएस और चीन का तियांगगोंग स्पेस स्टेशन शामिल है.वहीं भारत के स्पेस स्टेशन की बात करें तो वहां फिलहाल हमारे देश का कोई स्पेस स्टेशन काम नहीं कर रहा है।