
सूरजपुर जिला अंर्तगत रामानुजनगर ब्लॉक में स्थित ठीहाईपारा गांव के देवर और भाभी ने एक साथ लगाई फांसी।बताया जा रहा है की प्रेम प्यार के चक्कर में देवर और भाभी ने आत्महत्या कर ली हैं। यहाँ देवर अपने 10 वर्ष से बड़ी भाभी से प्यार करता था।ग्रामीणों के बताए अनुसार इनका चर्चा खुलेआम चल रहा था, ग्रामीणों के बताए अनुसार भाभी अनिता 2 बच्चे की मां थी उनका उम्र 32 वर्ष था।
कोरोना की छुट्टी के बाद 16 माह बाद बच्चे लौटे स्कूल के लिए, बड़े चहल पहल के साथ बच्चे स्कूल गए….
शिवा का उम्र 22 वर्ष जो अपने भाभी अनिता के प्यार में पागल होकर जीते जी अंजाम नई दे पाए, तो दोनो मौत का अंजाम दे दिए। अनिता अपने घर से ये कहकर निकली की बच्चों को देखना मैं कुछ देर में आ रहीं हूं। पर ओ वापस नई आई, सोमवार को सुबह महुआ के पेड़ में दोनों प्रेमिकाओं का मिला लटका हुआ शव।
कौशल प्रजापति ब्यूरो सूरजपुर (TV 36 hindustan)