
आज ग्राम पंचायत बंशीपुर में लापता बालक अभिषेक सिंह उम्र 7 वर्ष पिता धुरन सिंह बंसीपुर निवासी मासूम बालक कल रात से ही घर पर नहीं दिखा परिजनों ने खूब खोजा परंतु बालक का पता नहीं चल पाया आज सुबह उनके ही कुएं में बालक तैरते हुए पाया गया परिजनों ने भटगांव थाना मैं सूचना देकर पुलिस को अवगत कराया पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंच बच्चे के सव को निकाल भटगांव पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया एसआई सीपी तिवारी सभी पहलुओं पर विवेचना कर जांच कर रहे हैं। कुएं तक बच्चा कैसे पहुंचा अभी तक कोई बता नहीं पा रहे हैं कि आखिर बालक कुएं तक पहुंचा कैसे अभी परिजन भी बता पाने में असमर्थ हैं अब तो पुलिस जांच में ही पता चल पाएगा की मासूम बालक कुआं में कैसे पहुंचा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है वही बंसीपुर में मातम पसरा हुआ है शायद कुए को ढक कर रखा गया होता तो आज बालक की मौत नहीं होती इसे लापरवाही ही कहा जा सकता हैं एक परिवार का चिराग बुझ गया लापरवाही के कारण अब देखना होगा पुलिस की जांच में क्या खुलासा होता है।