नई दिल्ली:– यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए पेमेंट करने वालों के लिए बड़ी खबर है. अब आप आसानी से और बिना किसी डर के पेमेंट कर सकते हैं. अगर आप भी यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं तो जानिए क्या है ये.
अब आप बिना किसी गलती या डर के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पेमेंट्स कर सकते हैं. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने सभी UPI एप्लीकेशन को बेनेफिशरी का बैंक अकाउंट में लिखा हुआ नाम दिखाने के निर्देश दिए हैं. यह कैसे काम करेगा, जानिए डिटेल में.
NPCI के इस कदम की मदद से फ्रॉड (Payment Fraud) और गलत ट्रांजेक्शन पर रोक लगेगी. इसके लिए NPCI ने सभी UPI एप्लीकेशन को निर्देश भी दे दिए हैं.
इसका सर्कुलर 24 अप्रैल को ही जारी हो गया था. नए नियम को 30 जून 2025 तक लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. QR कोड या कॉन्टेक्ट लिस्ट में लिखे नाम मान्य नहीं होंगे.
UPI एक स्मार्टफोन एप्लीकेशन है जो यूजर्स को बैंक अकाउंट के बीच पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता है. यह नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से विकसित एक सिंगल-विंडो मोबाइल पेमेंट सिस्टम है. यह हर बार जब कोई ग्राहक लेन-देन शुरू करता है तो बैंक डिटेल या अन्य संवेदनशील जानकारी दर्ज करने की जरूरत को समाप्त करता है.