छत्तीसगढ़ :– बहुचर्चित ढाई हजार करोड़ रुपये के शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को विशेष अदालत में 29,981 पन्नों का अंतिम चालान प्रस्तुत कर दिया है। इस संबंध में जानकारी बचाव पक्ष के अधिवक्ता फैजल रिजवी ने दी।
चार्जशीट में 81 आरोपी, कई बड़े नाम
ईडी की ओर से दाखिल की गई चार्जशीट में कुल 81 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें होटल व्यवसायी लक्ष्मीनारायण उर्फ पप्पू बंसल, शराब कंपनियों के प्रतिनिधि, बड़े कारोबारी और आबकारी विभाग से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। फिलहाल ईडी ने लक्ष्मीनारायण बंसल की गिरफ्तारी नहीं की है।
बंसल के बयान से आगे बढ़ी जांच
बताया जा रहा है कि जांच के दौरान लक्ष्मीनारायण बंसल के बयान अहम साबित हुए, जिसके आधार पर ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र चैतन्य बघेल समेत कई अन्य लोगों को घोटाले में नामजद किया है।
सुप्रीम कोर्ट की समयसीमा में दाखिल हुआ चालान
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने अक्टूबर में ईडी को तीन महीने के भीतर जांच पूरी कर चार्जशीट दाखिल करने के निर्देश दिए थे। आदेश के अनुपालन में ईडी ने तेजी से जांच पूरी कर अंतिम चालान कोर्ट में पेश किया।
अब ट्रायल की तैयारी
फाइनल चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब इस हाई-प्रोफाइल मामले में अदालती ट्रायल जल्द शुरू होने की संभावना है। यह घोटाला राज्य की राजनीति और प्रशासनिक तंत्र से जुड़ा सबसे चर्चित मामलों में से एक माना जा रहा है।
चार्जशीट में शामिल प्रमुख नाम
चार्जशीट में अनिल टूटेजा, अनवर ढेबर, कवासी लखमा, सौम्या चौरसिया, चैतन्य बघेल, लक्ष्मीनारायण बंसल सहित कई व्यक्ति और कंपनियों के नाम दर्ज किए गए हैं।
