छत्तीसगढ़:– सुकमा जिले के दक्षिणी क्षेत्र अंतर्गत थाना किस्टाराम क्षेत्र के पामलूर जंगलों में हुई भीषण मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ के दौरान कोंटा एरिया कमेटी इंचार्ज (DVCM) वेट्टी मंगडू उर्फ मुक्का एवं कोंटा एरिया कमेटी सचिव (ACM) माड़वी हितेश उर्फ हूंगा सहित कुल 12 माओवादी कैडरों के शव हथियारों सहित बरामद किए गए हैं, जिनमें 05 महिला माओवादी भी शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार मारे गए माओवादियों में CYPC – 01, DVCM – 01, ACM – 07 एवं पार्टी मेंबर – 03 शामिल हैं। सभी मृत माओवादी कुल मिलाकर ₹60 लाख के ईनामी थे। ये कैडर शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्व. आकाश राव गिरेपुंजे की IED ब्लास्ट में हत्या की साजिश में भी शामिल थे।
सुबह 8 बजे से चली मुठभेड़
पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण ने बताया कि दक्षिणी सुकमा के पामलूर जंगलों में सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर DRG द्वारा सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया था। अभियान के दौरान सुबह लगभग 08:00 बजे से सुरक्षा बलों एवं माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई। सर्च ऑपरेशन के दौरान विभिन्न मुठभेड़ स्थलों से 12 माओवादियों के शव बरामद किए गए।
भारी मात्रा में हथियार बरामद
मुठभेड़ स्थल से निम्न हथियार एवं सामग्री बरामद की गई—
•AK-47 रायफल – 01 (30 राउंड सहित)
•SLR रायफल – 01 (10 राउंड सहित)
•INSAS रायफल – 01 (26 राउंड सहित)
•BGL लॉन्चर – 04 एवं BGL सेल – 11
•12 बोर रायफल – 03 (08 राउंड सहित)
•वायरलेस सेट – 01
•स्कैनर सेट – 02
IG बस्तर का स्पष्ट संदेश
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पैट्टलिंगम ने कहा कि
“बस्तर क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता की दिशा में निर्णायक प्रगति हो रही है। हिंसा का कोई भविष्य नहीं है। जो माओवादी अभी भी हिंसा का रास्ता अपनाए हुए हैं, वे समय रहते मुख्यधारा में लौटें और बस्तर के विकास व सौहार्द के अभियान का हिस्सा बनें।”
मुठभेड़ में मारे गए प्रमुख माओवादी कैडरों की प्रोफाइल
- वेट्टी मंगडू उर्फ मुक्का (DVCM)
निवासी – तोयापारा, गोरगुण्डा | इनाम – ₹08 लाख
41 मामलों में वांटेड, जिनमें 2006 से 2025 तक नागरिकों व सुरक्षा बलों पर हुए कई बड़े नरसंहार एवं IED हमले शामिल। - माड़वी हितेश उर्फ हूंगा (ACM)
निवासी – रामाराम, चिंतागुफा | इनाम – ₹08 लाख
14 गंभीर मामलों में वांटेड, ASP शहीद प्रकरण में शामिल। - पोड़ियम जोगा (CYPC) – इनाम ₹10 लाख
- कोमरम बदरी (ACM) – इनाम ₹05 लाख
- झितरू माड़वी (ACM) – इनाम ₹05 लाख
- माड़वी सुक्का (ACM) – इनाम ₹05 लाख
- मुचाकी मुन्नी (ACM) – इनाम ₹05 लाख
- माड़वी जमली (ACM) – इनाम ₹05 लाख
- पोड़ियम रोशनी (ACM) – इनाम ₹05 लाख
- तामो नंदा (PM) – इनाम ₹02 लाख
- मडकम रामा (PM) – इनाम ₹01 लाख
- मासे (PM) – इनाम ₹01 लाख
