मध्यप्रदेश:– आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के अगले दिन शरद पूर्णिमा पर्व मनाया जाता है. शरद पूर्णिमा के दिन माँ लक्ष्मी की उत्तपत्ति हुई थी. इसलिए ये दिन बहुत ही खास माना जाता है. आज देशभर में शरद पूर्णिमा का खास दिन मनाया जा रहा है और घरों घर माँ लक्ष्मी की पूजा की जाएगी. शरद पूर्णिमा की पूजा में अपराजिता के फूलों को शामिल करने के बारे में बताया गया है.
ऐसा माना जाता है कि माँ लक्ष्मी को ये फूल अर्पित करने से माँ प्रसन्न होती है. आज हम आपको कुछ उपाय बताएंगे जिसे आप अपनाएंगे तो आपकी तिजोरी हमेशा भरी रहेगी और कभी भी धन की कमी नहीं होगी.
माँ लक्ष्मी की पूजा में जरूर करें शामिल
रात के समय जब आप माँ लक्ष्मी की पूजा करेंगे तो इस पूजा में अपराजिता के फूल जरूर शामिल करें. माँ लक्ष्मी को ये फूल अर्पित करें. ऐसा करने से घर में धन की कमी नहीं होती.
माँ लक्ष्मी की पूजा के दौरान श्रीयंत्र में अपराजिता के फूल अर्पित करें. ऐसा करने से भी आपके जीवन में धन की कमी नहीं होगी.
शरद पूर्णिमा में माँ लक्ष्मी की पूजा में 7 अपराजिता के फूलों की माला तैयार कर लक्ष्मी माँ को अर्पित करें. ऐसा करने से भी आपकी तिजोरी कभी खाली नहीं होगी.
आज रात जब आप भी शरद पूर्णिमा की पूजा करें, तो आप भी उसमें अपराजिता के फूल जरूर शामिल करें।
