नई दिल्ली:– नागपुर में चुनाव खत्म होते ही आयकर विभाग ने सुपारी कारोबारियों पर अपनी ‘मेहरबानी’ कर दी। शनिवार को सुबह ही इतवारी, कलमना, लकड़गंज, मां उमिया, शांतिनगर क्षेत्र की शांति खत्म हो गई, जब आयकर विभाग की टीम सीआरपीएफ और डॉग स्कवाड के साथ सुबह 6 बजे पहुंची। आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया और उन्हें समझ में ही नहीं आया कि हो क्या रहा है।
छापेमारी में मुख्य रूप से 4 कारोबारियों और एक ट्रांसपोर्टर सहित कुछ कर्मचारियों की दुकान, गोदाम, आवास को शामिल किया गया। कुल 16-17 परिसरों में छापेमारी जारी होने की जानकारी है। जानकारों ने बताया कि अन्ना के दिल्ली, बेंगलुरु और केरल के चालसेरी स्थित ठिकानों पर भी एक साथ छापेमारी हुई। इसके साथ ही पुणे और मुंबई को भी कार्रवाई में शामिल किया गया।
सूत्रों ने बताया कि अन्ना के ठिकानों से लगभग 7 करोड़ रुपये नकद मिले, जबकि करोड़ों रुपये की सुपारी भी गोदाम में मिली। यह सुपारी विदेशों से आयात की गई थी। आयकर विभाग ने शनिवार की कार्रवाई में पी.टी. शिनाय उर्फ अन्ना, गनी कलीवाला, अल्ताफ कलीवाला, अनूप नागरिया (ट्रांसपोर्टर) और आसिफ को शामिल किया। अन्ना के यहां काम करने वाले प्रमुख लोगों को भी इस कार्रवाई में शामिल किया गया। इसके पूर्व इन लोगों पर प्रवर्तन निदेशाल (ईडी) की कार्रवाई हो चुकी है। ये मामले अभी भी चल रहे हैं।
सुरक्षा को लेकर कौतूहल
अक्सर देखा गया है कि आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस के लोग ही रहते हैं, लेकिन सुपारी कारोबारियों पर कार्रवाई के लिए विभाग को सीआरपीएफ और डॉग स्कवाड का सहारा लेना पड़ा। इसके कारण यह कौतूहल का विषय बन गया है। लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि इतने बड़े पैमाने पर सुरक्षा के इंतजाम क्यों किए गए थे।
सड़ी सुपारी का केंद्र
नागपुर को सड़ी सुपारी का केंद्र माना जाता है। देशभर से यहां पर सुपारी आती है। विदेशों से सुपारी मंगाने का भी प्रमुख केंद्र है। जहां आयात शुल्क बड़े पैमाने पर चोरी की जाती है वहीं आयकर भी ये डकार जाते हैं। इन्हीं सब बिंदुओं की छानबीन करने के लिए कार्रवाई की गई।
हर 4 माह में नई कंपनी, ट्रांसपोर्टर का खेल
ट्रांसपोर्टर अनूप नागरिया पिछले काफी समय से चर्चा में रहा है। कई विभागों की ओर से उसकी ट्रांसपोर्ट कंपनी पर छापेमारी की गई है। विदेशी सुपारी परिवहन में उसकी मास्टरी है। सूत्रों का कहना है कि हर चार माह में एक नई कंपनी बनाता है और फिर विदेशी सुपारी का कारोबार करता है। उसके यहां पर कार्रवाई से काफी कुछ सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
