मुंबई:- मशहूर कारोबारी सज्जन जिंदल पर रेप का आरोप लगा है. इसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह FIR एक 30 वर्षीय महिला के शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है. शिकायत यह कि सज्जन जिंदल ने उनके साथ कथित तौर पर बलात्कार करने का प्रयास किया और पुलिसिया कार्रवाई करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. सज्जन जिंदल देश के एक बड़े व्यापारिक समूह से ताल्लुक रखते हैं. अब उनपर लगे आरोपों की चर्चा हो रही है. वैसे जिंदल ने एक बयान जारी कर आरोपों को झूठा और निराधार बताया है.
बिजनेस के बहाने मिलने बुलाया फिर किया जबरदस्ती: महिला
महिला का कहना है कि वो और उसका भाई जिंदल के साथ अक्टूबर 2021 में दुबई में एक क्रिकेट मैच के दौरान मिले थे. उसका भाई प्रॉपर्टी का काम करता है. मैच के दौरान ही जिंदल से उनकी बातचीत हुई और उन्होंने कुछ प्रॉपर्टी खरीदने में रुचि दिखाई. वहीं कॉन्टैक्ट नंबर एक्सचेंज हुआ. महिला के मुताबिक तबसे वह सज्जन से संपर्क में थी. इसके बाद वे जयपुर में सांसद प्रफुल्ल पटेल के बेटे की शादी में मिले. महिला ने कहा कि फिर मुंबई में जब हम मिले तब जिंदल ने कथित तौर पर उससे शादी करने का वादा किया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. जनवरी 2022 में, जब अभिनेत्री एक मीटिंग के लिए कंपनी के मुख्यालय में थी तब जिंदल उसे अपने पेंटहाउस में ले गए और लगातार विरोध और मना करने के बावजूद जिंदल ने उसके साथ जबरदस्ती की.
महिला ने आगे कहा कि उसने घटना के बाद भी सज्जन से दोस्ती बनाए रखने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने उसे जवाब देना बंद कर दिया और बाद में उसका नंबर ब्लॉक कर दिया. जून 2022 में मेरा नंबर ब्लॉक करने से पहले जिंदल ने मुझे पुलिस से संपर्क करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी.
महिला ने इस साल फरवरी में भी शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की थी लेकिन उसके मुताबिक पुलिस ने इसपर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. फिर उसने वकीलों के माध्यम से बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और अब जाकर मुंबई के बिकेसी पुलिस स्टेशन में सज्जन के खिलाफ मामला दर्ज हुआ.
कौन हैं सज्जन जिंदल
सज्जन जिंदल स्टील कारोबारी और जिंदल साउथ वेस्ट ग्रुप के प्रबंध निदेशक हैं. JSW ग्रुप देश के सबसे बड़े व्यापारिक समूहों में से एक है. इसका स्टील, एनर्जी, सीमेंट, पेंट और बुनियादी ढांचे के साथ अन्य कई क्षेत्रों में व्यापार है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 15 दिसंबर, 2023 तक JSW ग्रुप की स्टॉक मार्केट में सूचीबद्ध चार प्रमुख कंपनियों का मार्केट वैल्यूएशन 3.37 लाख करोड़ रुपये था. मार्केट वैल्यूएशन के मामले में इस ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी JSW स्टील है, जिसका वैल्यूएशन 2.12 लाख करोड़ रुपये था. पिछला वित्तीय वर्ष जो मार्च 2023 को समाप्त हुआ उसमें JSW स्टील ने 131687 करोड़ रुपये के राजस्व पर 4937 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की घोषणा की थी.
फोर्ब्स के मुताबिक बीते शुक्रवार तक 28.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कुल संपत्ति के साथ सावित्री जिंदल और उनका परिवार सबसे अमीर भारतीयों में चौथे स्थान पर और वैश्विक रैंकिंग में 54वें स्थान पर था. सज्जन जिंदल, सावित्री जिंदल के बेटे हैं और जिंदल ग्रुप की अधिकांश संपत्ति उन्हीं के जिम्मे है.
