
रायपुर : गणेश विसर्जन के दौरान भगवान गणेश की प्रतिमाओं के अपमान महापौर ने दिखाई सख्ती , चौरतफा किरकिरी के बाद अब महापौर एजाज ढेबर ने जोन कमिश्नर को हटा दिया है । जोन 1 के कमिश्नर नेतराम चंद्राकर के खिलाफ कार्रवाई हुई है । तमाम न्यूज़ एजेन्सी ने प्रतिमाओं को कचरे की गाड़ी में ले जाने और असंवेदनशील ढंग से कुंड में फेंकने की खबर प्रकाशित की थी । इसके बाद नगर निगम ने एक जांच समिति गठित करके घटना के संबंध में जानकारी ली । समिति ने पाया कि जोन 1 के कमिश्नर चंद्राकर ने विसर्जन के वक्त निगरानी नहीं की , जिसके चलते कर्मचारियों ने लापरवाही की । महापौर एजाज ढेबर ने मीडिया से कहा कि नेतराम चंद्राकर को इसी वजह से पद से हटा दिया गया है।महापौर इस बात का भी दावा करते रहे कि हम इस मामले में कितना बड़ा भी नाम क्यों न हो कोई भी अधिकारी हो कार्रवाई करेंगे । उन्होंने कहा कि कचरे की गाड़ी में भगवान की प्रतिमा को नहीं लाया गया । एक वीडियो में जो मिनी ट्रक दिख रहा है वो टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की गाड़ी है । इसे अवैध होर्डिंग हटाने या तोड़ फोड़ की कार्रवाई में इस्तेमाल किया जाता है । हालांकि महापौर ने कचरा ढोने वाले उन छोटे वाहनों ( टाटा एस ) का जिक्र नहीं किया जिनमें प्रतिमाएं लाते हुए कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं । दरअसल शहर के तालाबों में विसर्जन प्रतिबंधित कर वहां लोगों से प्रतिमाओं को लेकर महादेव घाट में बने अस्थाई कुंड में लाकर विसर्जन करने का जिम्मा नगर निगम ने लिया था । इसी बीच लापरवाही और प्रतिमाओं के अपमान के मामले सामने आए देखे महापौर एजाज ढेबर ने क्या कहा