
रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा परिवर्तन करते हुए आईपीएस दीपांशु काबरा को जनसंपर्क आयुक्त बनाने का फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ में पहली बार जनसंपर्क में किसी आईपीएस को बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है। 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी आईजी दीपांशु काबरा को जनसंपर्क आयुक्त की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
आईपीएस दीपांशु काबरा परिवहन विभाग में एडिशनल कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सौमिल चौबे को जनसंपर्क विभाग में डीपीआर का पद दिया जा सकता है। वर्तमान में सूडा के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी की जवाबदारी उनपर है।

इससे पहले परदेशी सिद्धार्थ कोमल, भा.प्र.से. (2003). सचिव, मुख्यमंत्री तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव लोक निर्माण विभाग, सचिव, विमानन विभाग तथा सचिव खनिज साधन विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।