मध्यप्रदेश:– रातभर बालों में तेल लगा कर सोना बालों के लिए फायदेमंद होता है या नहीं, यह सवाल अक्सर हम सभी के मन में रहता है. यह परंपरा हम में से अधिकतर ने बचपन में दादी-नानी से सीखी है. आज हम आपको विस्तार से बताएंगे कि रातभर बालों में तेल लगाने के फायदे और नुकसान क्या-क्या हो सकते हैं.
फायदे
गहराई से पोषण: तेल को रातभर सिर पर छोड़ने से यह स्कैल्प और बालों में गहराई तक जाता है. इससे ड्राई और डैमेज्ड बालों को बेहतर मॉइश्चर और पोषण मिलता है.
ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है: तेल लगाने के साथ हल्की मालिश करने से सिर की त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे बालों की ग्रोथ में मदद मिल सकती है.
डैंड्रफ से राहत: कुछ तेल जैसे नीम, नारियल या टी ट्री ऑयल रातभर छोड़ने पर फंगल इंफेक्शन और डैंड्रफ को कम करने में मदद कर सकते हैं.
नींद में सुधार: सर की मालिश से शरीर और दिमाग रिलैक्स होता है, जिससे गहरी नींद आने में मदद मिलती है.
नुकसान
पोर ब्लॉक हो सकते हैं: अगर आपकी स्कैल्प ऑयली है या आपको स्किन एलर्जी की समस्या है, तो रातभर तेल छोड़ने से स्कैल्प के पोर्स बंद हो सकते हैं, जिससे पिंपल्स या खुजली हो सकती है.
बाल टूट सकते हैं: तेल लगे बाल चिपचिपे और भारी हो जाते हैं. अगर सोते वक्त ज्यादा करवटें लेते हैं, तो बाल खिंचने और टूटने का खतरा बढ़ जाता है.
तकिए और बेडशीट गंदे हो सकते हैं: तेल रातभर छोड़ने से तकिया और बेडशीट पर लग सकता है, जिससे हाइजीन की दिक्कत हो सकती है.
ऑयल बिल्डअप: बार-बार तेल लगाकर धोना सही तरीके से न किया जाए, तो स्कैल्प पर तेल का बिल्डअप हो जाता है, जिससे बाल चिपचिपे और बेजान लगने लगते हैं.
तो क्या करना चाहिए?
- अगर आपकी स्कैल्प ड्राई है, तो सप्ताह में 1–2 बार 2–3 घंटे पहले तेल लगाकर फिर धोना ज्यादा फायदेमंद रहेगा.
- अगर आप रातभर तेल लगाना ही चाहते हैं, तो हल्का तेल जैसे नारियल तेल या बादाम तेल लगाएं और बालों को हल्के कॉटन के स्कार्फ से ढककर सोएं.
- ऑयली स्कैल्प वालों को रातभर तेल छोड़ने से बचना चाहिए.
- तेल लगाना अच्छा है, लेकिन उसके साथ सही वॉश और मॉइश्चराइजिंग रूटीन भी जरूरी है.