नई दिल्ली:– सोशल मीडिया पर इस समय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने हिंदू और मुस्लिम धर्म की तुलना करते हुए एक बड़ी बात कह दी है। उन्होंने खुले मंच से इस्लाम को एक ‘गोलबंद’ धर्म बताया है। उनके इस बयान ने इंटरनेट की दुनिया में हलचल मचा दी है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
शंकराचार्य ने अपने संबोधन में साफ कहा कि कोई मुसलमान भाई उनकी बात का बुरा न माने, वे सिर्फ सच्चाई बता रहे हैं। उनके अनुसार, इस्लाम में एक तरह की गोलबंदी है। इसका मतलब है कि अगर आप उनकी जमात में शामिल हो गए, तो सब ठीक है। उन्होंने कहा कि इस्लाम की मान्यता है कि जो कलमा पढ़ेगा, कयामत के दिन मोहम्मद साहब उसकी सिफारिश करके उसे जन्नत भेज देंगे, चाहे उसने जिंदगी भर कुछ भी किया हो। वहीं, जिसने कलमा नहीं पढ़ा, चाहे वह कितना भी ईमानदार या बड़ा सन्यासी क्यों न हो, उसे दोजख की आग में डाल दिया जाएगा।
यमराज न अपना देखते हैं न पराया
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने सनातन धर्म के न्याय की व्याख्या की। उन्होंने कहा कि हमारे यहां यमराज यह नहीं देखते कि सामने वाला अपना है या पराया। वे सिर्फ व्यक्ति का आचरण देखते हैं। अगर किसी मुस्लिम ने भी अच्छे कर्म किए हैं, तो यमराज उसे स्वर्ग देंगे और आदर देंगे। लेकिन अगर आचरण बुरा है, तो चाहे कितना भी कलमा पढ़ा हो, उसे नरक भोगना पड़ेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि सनातन धर्म न्याय पर चलता है, जबकि वहां सिर्फ ‘हमारा पढ़ लो तो सब ठीक’ वाली नीति चलती है। वीडियो में वे जन्नत और यमराज के न्याय के सिद्धांत पर बात करते नजर आ रहे हैं, जिसने एक नई बहस को जन्म दे दिया है।
यूजर्स ने कहा- अपना धर्म अपने पास रखें
यह वीडियो उनके इंस्टाग्राम हैंडल ‘श्री ज्योतिर्मठ’ पर शेयर किया गया था, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं। जहां कई लोग शंकराचार्य की बातों का समर्थन कर रहे हैं, वहीं मुस्लिम यूजर्स ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि बाबा जी आपने हमारे धर्म को ठीक से समझा नहीं है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप अपना धर्म अपने पास रखिए और हम अपना धर्म अपने पास रखते हैं। हम अपने खुदा में खुश हैं।
