नई दिल्ली:–:पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन खाई में गिरने से कम से कम 10 सैनिक मारे गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में सात सैनिक घायल भी हुए हैं। यह घटना भद्रवाह-चंबा इंटरस्टेट रोड पर खन्नी टॉप पर हुई।
जानकारी के अनुसार इस बुलेट-प्रूफ आर्मी की गाड़ी में हादसे के समय 17 जवान सवार थे और वह एक ऊंची पोस्ट की ओर जा रही थी। इसी वक्त खन्नी टॉप पर ड्राइवर ने वाहन के संतुलन खो दिया और गाड़ी 200 फुट गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही चौतरफा हड़कंप मच गया।
अधिकारियों ने दी हादसे की जानकारी
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तुरंत मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जहां चार जवान मौके पर शहीद हो गए, वहीं अन्य 6 ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। बचाए गए 7 अन्य सैनिक घायल हैं और उनमें से कुछ की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर उधमपुर मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया है।
उपराज्यपाल ने जताया हादसे पर दुःख
इस हादसे को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुख जताया है। राज्यपाल कार्यालय की तरफ से एक ‘एक्स’ में लिखा गया, ‘डोडा में एक दुखद सड़क हादसे में हमारे 10 बहादुर भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से बहुत दुख हुआ। हम अपने बहादुर सैनिकों की बेहतरीन सेवा और सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेंगे। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है।’
भारतीय सेना ने एक बयान जारी कर कहा है कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, घायल सैनिकों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। इस दर्दनाक हादसे में शहीद हुए जवानों के परिजनों को सूचना पहुंचा दी गई है।
