यरूशलम : इस्राइली सेना के दक्षिण गाजा में हमास के आतंकी ठिकानों पर हमले जारी हैं। इस्राइल ने नए ठिकानों- शेजाइया, शेख राडवान, जिटौन, तुफाह तथा मध्य गाजा में मघाजी के खान यूनिस पर बमबारी की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण गाजा में इस्राइल के हवाई हमले में न्यूज चैनल अल-जजीरा के एक पत्रकार की मौत हो गई और उसका सहयोगी घायल हो गया।
न्यूज चैनल ने एक बयान में कहा कि खान यूनिस के एक स्कूल पर इस्राइल के मिसाइल हमले में उसके कैमरामैन समीर अबू दक्का और गाजा के ब्यूरो चीफ वाएल अल-दहदौह घायल हो गए थे। बाद में गंभीर रूप से घायल समीर की ज्यादा खून बहने से मौत हो गई, क्योंकि इस्राइली बलों ने एम्बुलेंस और बचाव कर्मियों को उन तक पहुंचने से रोक दिया। जिससे उन्हें आवश्यक आपातकालीन उपचार नहीं मिल पाया।
न्यूज चैनल ने अपने पत्रकारों और उनके परिवारों को निशाना बनाने और उनकी हत्या करने के लिए इस्राइल को जिम्मेदार ठहराया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अल-दहदौह के हाथ में चोट लगी है और उन्हें खान यूनिस के नासिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बयान में कहा गया है कि अल-दहदौह मदद की तलाश में हमले का क्षेत्र छोड़ने में सक्षम थे, लेकिन जब वह एम्बुलेंस तक पहुंचे तो डॉक्टरों ने कहा कि वे हमले की जगह पर वापस नहीं लौट सकते क्योंकि बहुत खतरनाक होगा।