तमिलनाडु (Tamil Nadu) में थिरुपाथुर जिले के अंबुर शहर में एक बड़ा ट्रेन हादसा होते होते बच गया. खबर है कि एक शख्स ने पटरी पर कंक्रीट का भारी मलबा रख दिया था. इसी रास्ते से कावेरी एक्सप्रेस को गुजरना था. लोको पायलट ने मलबे को देखा और समय रहते ट्रेन रोक ली. अधिकारियों ने बताया कि घटना कि पीछे एक मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति का हाथ है.